कटनी पुलिस ने रीवा के शातिर चोर की किया गिरफ्तार, कटनी से चोरी कर बाइकों की रीवा और सीधी में करता था बिक्री…
तेज खबर 24 रीवा/कटनी।
मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने रीवा के ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जिसकी ना कोई गैंग है और ना ही कोई साथी। इस चोर की एक और खास बात यह है कि वह चोरी करने ट्रेन से जाता था और जब वापस लौटता तो चोरी की बाइक से। फिलहाल पकड़े गए शातिर वाहन चोर की निशानदेही पर पुलिस नें भारी संख्या में चोरी की बाइकों को बरामद किया है और अभी भी चोरी की बाइकों के मिलने कि सिलसिला जारी है। बताया गया कि कटनी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अब तक अकेले रीवा जिले से चोरी की 32 बाइकें बरामद कर ली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कटनी पुलिस ने रीवा जिले के शातिर वाहन चोर सुनील साकेत निवासी हनुमाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अब तक 32 चोरी की बाइकें बरामद की जा चुकी है। यह बाइकें रीवा के हनुमना, मऊगंज, शाहपुर, नईगढ़ी और देवतालाब थाना क्षेत्र के गांव से बरामद की गई हैं। बताया गया कि आरोपी सुनील साकेत मूलत: रीवा जिले का रहने वाला है, लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने कटनी जिले को चुन रखा था।
शातिर वाहन चोर रीवा से इंटरसिटी ट्रेन में सवार होकर कटनी जाता था और बाइक चोरी कर वापस आ जाता था। चोरी की इन बाइकों को वह रीवा जिले के मऊगंज अनुविभाग के थाना क्षेत्रों सहित सीधी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महज 4 से 5 हजार में बिक्री करता था। कटनी पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर वाहन चोर से अब तक 32 चोरी की बाइक बरामद कर ली गई हैं जबकि आज कटनी पुलिस उसे लेकर सीधी जिले में गई हुई है जहां से चोरी की बाइक बरामद की जा सकती है। माना जा रहा है कि शातिर चोर सुनील साकेत लगभग ढेड़ से 200 बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया होगा।रीवा पुलिस भी सुनील साकेत को रिमांड पर लेकर पूंछताछ करेगी।