नानी के साथ थाने पहुंच बड़ी बेटी ने किया खुलाशा, पुलिस ने मां सहित प्रेमी व 3 खरीददारों को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में मां और बेटी के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मां ने बेटियों के साथ ऐसा बर्ताव किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल कलयुगी मां ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर 12, 14 और 16 साल की तीन बेटियों का सौदा कर नाबालिग अवस्था में ही शादी कर दूसरे मर्दो के हवाले कर दिया है।
मामला मध्यप्रदेश के तीन जिलों से जुड़ा है। महिला का मायका रीवा का है जबकि ससुराल सतना में और वर्तमान में उसका निवास स्थल उज्जैन था जहां वह अपने कथित प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी। महिला द्वारा तीन बेटियों का सौदा तय उन्हें बेंचने का खुलाशा उसी की बड़ी बेटी ने किया। 16 वर्षीय बेटी ने नानी के साथ उज्जैन के थाने में पहुंचकर पुलिस से मां के खिलाफ शिकायत की और बताया कि मां ने उसे और उसकी दो अन्य बहनों का सौदाकर बेंच दिया है। पुलिस ने फिलहाल महिला सहित उसके प्रेमी व 3 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे लड़कियों की खरीद फरोख्त के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सतना और रीवा की रहने वाली महिला के पति का 3 वर्ष देहांत हो गया। पति की मौत के बाद महिला अपनी तीन बेटियों 12, 14 और 16 साल के साथ सतना स्थित मायके में रहने लगी। सतना में ही महिला की पहचान श्याम सिंह नाम के शख्स से हुई और देखते ही देखते दोनों लिव इन में रहने लगे। महिला कुछ दिनों बाद ही कथित प्रेमी के साथ उज्जैन चली गई जहां उसने एक एक कर तीनों बेटियों का 4 4 लाख में सौदा कर उनकी नाबालिग अवस्था में ही शादी रचा गैर मर्दो के हवाले कर दिया।
बताया गया कि 16 वर्षीय बड़ी बेटी को महिला ने 4 लाख लेकर मकड़ोन के एक शख्स को बेंचा जबकि 14 साल की बेटी को राजस्थान में बेंच दिया और इसी तरह से 12 साल की बेटी को भी टीपूखेड़ा के एक शख्स से पैसे लेकर उसके हवाले कर दिया। इस पूरे मामले में महिला की 16 वर्षीय बेटी ने उज्जैन के झाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर उसकी मां सहित मां के कथित प्रेमी व लड़कियों को खरीदने वाले 3 अन्य को भी हिरासत में लिया है और सभी से पूंछतांछ की जा रही है।