Breaking News

बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष : REWA में दो पक्षों के बीच जमकर चले गड़ासे, भाले और तलवार, आधा दर्जन लोग घायल

खेल खेल में बच्चों के बीच हुआ था विवाद, 2 दर्जन से अधिक हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बच्चों के विवाद में परिजनों ने इस कदर आपा खोया कि एक पक्ष ने दूसरे पर धावा बोल दिया जिस दौरान गड़ासा, भाला व तलवार से किये गए हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को फिलहाल नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है और गंभीर रुप से घायल हुये लोगों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया।

मामला जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र डीही गांव का है जहां एक दिन पूर्व खेल रहे बच्चों के बीच विवाद हुआ था। बच्चों को आपस मे झगड़ता देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर शांत करा दिया लेकिन दूसरे दिन जब इस विवाद की खबर बच्चों के परिजनों तक पहुंची तो यह मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।


शुक्रवार की शाम चाकघाट के डीही गांव में एक पक्ष से तकरीबन दो दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष पर धार हथियारों से हमला बोल दिया, जिस दौरान पीड़ित पक्ष के साथ बीच बचाव करने वाले लोग भी घायल हो गए। संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराए गए घायलों में ग्राम डीही निवासी लवकुश कोल, गुलाब राज यादव, शंकर आदिवासी, राजकरण यादव शामिल है जबकि अन्य घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में ही कराया जा रहा है। घायलों की मांने तो हमलावर दो दर्जन की संख्या में थे जिन्होंने गड़ासा, भाला और तलवार से उनपर हमला कर घायल किया है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हमलावरों को चिंहित कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …