परिजनों का आरोप, वेयर हाउस से शाम 4 बजे फोन पर मिली मौत की खबर फिर 7 बजे फोन कर दी तड़पने की जानकारी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर से सटे चोरहटा क्षेत्र में संचालित उदित इंफ्रा वेयरहाउस मे एक श्रमिक की मौत के बाद लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि मृतक कई घंटों तक तड़पता रहा, लेकिन समय पर उपचार नहीं मिला जिससे तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। दावा किया गया है कि अंकित मिश्रा नाम का श्रमिक उदित इंफ्रा वेयर हाउस में काम करता था और यह वेयर हाउस रीवा के ही कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक का है। फिलहाल वेयर हाउस में हुई श्रमिक की मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक शहर के चोरहटा थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौआढान में संचालित उदित इंफ्रा वेयरहाउस में एक कर्मचारी की शनिवार की शाम लाश मिली है। परिजनों के मुताबिक युवक अंकित मिश्रा करीब दो वर्ष से उदित इंफ्रा वेयर हाउस में नौकरी करता था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अंकित की हत्या हुई है, जिसकी न्यायिक जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
परिजनों को किया गया गुमराह…
श्रमिक की मौत पर परिजनों ने वेयर हाउस के जिम्मेदारों पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने सवाल उठाते हुये कहा कि जब अंकित के तड़पने की सूचना दी गई तो उसे समय पर अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। आरोप है कि शाम 4 बजे वेयर हाउस से फोन करके बताया गया कि अंकित की मौत हो गई है। उसके कुछ ही देर बाद 7 बजे फोन आता है कि अंकित तड़प रहा है। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि ही वेयर हाउस का राज कुछ और ही है। आशंका है कि अगर अंकित की मौत 4 बजे ही हो गई थी तो परिजनों को गुमराह क्यो किया गया और अंकित अगर तड़प रहा था तो उसको उपचार के लिए अस्पताल क्यो नहीं भेजा गया। इन सभी बातों से तो साफ जाहिर हो रहा है, हत्या को हादसा का रूप देने में पूरे मामले को प्लान के तहत किया गया है।
वेयर हाउस पहुंचे परिजन तो चल रही थी सांसे
परिजनों का दावा है कि वेयर हाउस में श्रमिक अंकित की तबियत बिगड़ने की खबर मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे तो अंकित की सांसे चल रही थी जिसे लेकर वह आनन फानन में अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अंकित नईगढ़ी के कोट गांव का रहने वाला है जो बीते दो सालों से उदित इन्फ्रा वेयर हाउस में ही श्रमिक का काम करता था।
परिजनों ने एसपी की जांच की मांग
श्रमिक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से निष्पक्ष जांच कराए जाने व दोषियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल श्रमिक के शव का पीएम वीडियोग्राफी के साथ कराया गया है। अब देखना यह है कि इस घटनाक्रम क्या खुलाशा होता है और यह खुलाशा कौन सा नया मोड़ लाता है। एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।