Breaking News

रावण वध की तैयारी पूरी : रीवा में 50 फिट का रावण और 35 फिट के मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले का होगा दहन

शहर के एनसीसी ग्राउंड में आयोजित होगा दशहरे का मुख्य समारोह, किले से आरंभ होगा चल समारोह
तेज खबर 24 रीवा।
नवरात्रि के पर्व पर इन दिनों पूरा देश भक्तिमय है और हिंदू धर्म की परम्पराओं के अनुसार दहशरे की तैयारियां भी जोरों पर है। दशहरे के दिन रावण दहन के लिये रावण सहित मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। रीवा में बुधवार को मनाए जाने वाले दहशहरे के पर्व की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।


रीवा के शहरी क्षेत्र में हिंदू उत्सव समिति धर्मपरिवार द्वारा दशहरा उत्सव को धूम धाम से मनाने के लिये भव्य समारोह का आयोजन शहर के एनसीसी मैदान में आयोजित किया गया है। यहां रावण मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतलों को बनाने का काम स्थानीय कारीगरों द्वारा किया गया है जिन्होंने 50 फिट ऊंचे रावण और 35 फिट ऊंचे मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला तैयार किया है। दशहरे के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चल समारोह का आरंभ रीवा राजघराने से होगा जहां रीवा रियासत के महाराज द्वारा गद्दी पूजन के बाद चल समारोह की अगुवाई की जाएगी।


आयोजन समिति के मुताबिक इस बार रावण दहन और सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन टीआरएस कालेज के एनसीसी मैदान में किया जा रहा है। बताया गया कि दहशरे का चल समारोह पूर्व की भांति ही किला परिसर में गद्दी पूजन के बाद शहर में निकलेगा जिसकी अगुवाई राजघराने के द्वारा ही की जाएगी।


शहर के इन मार्गो से निकलेगा चल समारोह
दशहरे में चल समारोह का आरंभ किला परिसर से होगा जो किले से भव्य झांकियों और प्रतिमाओं के साथ किला मार्ग से होकर फोर्ट रोड होते हुये स्टेव्यू चौराहा से प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा होते हुये अमहिया रोड से सिरमौर चौराहे से कालेज चौराहा होते हुये एनसीसी ग्राउण्ड पहुंचेगा। यहां हिंदू उत्सव समिति धर्मपरिवार की ओर से सभी का भव्य स्वागत किया जाएगा और एनसीसी मैदान में रावण वध के साथ आकर्षक आतिशबाजी होगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जाएगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …