Breaking News

मंदिर की सीढ़ियों में DANCE पर बवाल : युवती नें बनाई इस्टा रील, हिंदू संगठनों की आपत्ति, गृहमंत्री नें दिए FIR के निर्देश

युवती नें मांफी मांगकर कहा आई डोंट केयर, बजरंगदल नें की सामाजिक बहिस्कार की मांग…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंदिर परिसर में लड़की द्वारा किए गए डांस पर बवाल मच गया है।लड़की ने मंदिर की सीढ़ियों में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए इस्टा रील बनाया और उसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। मंदिर की सीढ़ियों में किए गए इस डांस के बाद हिंदू संगठनों ने जहां अपनी आपत्ति दर्ज कराई है तो वही मध्य प्रदेश गृह मंत्री ने स्थानीय एसपी को लड़की के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित लवकुशनगर की प्रसिद्ध माता बम्बर बेनी मंदिर का है, जहां मंदिर की सीढ़ियों पर लड़की ने इस्टा रील के लिए वीडियो शूट किया था। लड़की द्वारा वायरल किए गए इस वीडियो में फिल्म दबंग के गाने मुन्नी बदनाम पर डांस करती नजर आ रही है इस दौरान वह वेस्टर्स कपड़ों में है। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो के बाद स्थानीय लोग और हिंदू संगठन के सदस्यों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इधर मामले के तूल पकड़ते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जिले के एसपी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। गृह मंत्री ने कहा कि देवी मंदिर परिसर में जिस तरह से कपड़े पहन कर वीडियो को दर्शाया गया है वह आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं इस पर कार्रवाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम नेहा मिश्रा है जो छतरपुर जिले के ही लवकुश नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जाता है कि नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उसके 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स भी हैं। लड़की ने अपने फॉलोअर्स को खुश करने के लिए मंदिर की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने पर डांस कर यह वीडियो बनाया और उसे 1 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

इधर मंदिर की सीढ़ियों पर डांस पर मचे बवाल के बाद लड़की ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक वीडियो अपलोड कर माफी मांगी है। लड़की ने कहा कि मैंने अपनी गलती पर माफी मांग ली है, लेकिन इस पर भी कुछ लोगों को आपत्ति है। उसने कहा कि मैंने माफी इसलिए मांगी है क्योंकि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता, मैंने गलती की है इसलिए माफी मांगी है। मेरी वजह से धार्मिक स्थल को ठेस पहुंची है इसलिए मैंने माफी मांगी है। किसी व्यक्ति से मैंने माफी नहीं मांगी आप लोगों को बता दूं मुझे किसी की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता बस धार्मिक स्थल को ठेस पहुंची है इसलिए मैंने माफी मांगी है।


इधर मामले में छतरपुर जिले के बजरंग दल के जिला संयोजक ने इस तरह का वीडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की मांग की है। बजरंग दल के संयोजक ने कहा कि कुछ असभ्य लोग चंद पैसों की लालच में धार्मिक स्थलों पर इस तरह का कृत्य करते हैं। बजरंग दल पूरी तरह से ऐसे लोगों का विरोध करता है और प्रशासन से मांग करता है कि ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। गौरतलब है कि छतरपुर जिले में मंदिर परिसर में डांस का यह दूसरा मामला है। इसके पूर्व 1 साल पहले छतरपुर जिले में ही एक युवती ने जनराय टोरिया मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस किया था जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इसका जमकर विरोध भी किया था। वही मंदिर के महंत ने भी युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल 1 साल पूर्व हुई घटना की एक बार फिर जिले में पुनरावृति के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …