Breaking News

REWA में GANG RAPE आरोपियों के घर चला बुल्डोजर : दुर्गा पंडाल से लौटते वक्त 6 आरोपियों ने महिला के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म

आरोपियों ने महिला से गैंगरेप का वीडियो बना ब्लैकमेल करने का भी किया प्रयास, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के हनुमना में महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपरेशन नस्तेनाबूद के तहत घरों में बुल्डोजर चलाने की कार्यवाही की है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन के निर्देश में एसडीएम हनुमना व एसडीओपी ने आरोपियों की अवैध परिसम्पत्तियों को चिंहित कर जेसीबी की मदद से जमीदोंज किया है। बता दें कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनमें दो आरोपी नाबालिग बताए गए है जबकि 4 आरोपी बालिग है। आरोपियों ने दुर्गा पंडाल से घर लौट रही महिला को जबरन जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे।


दरअसल घटना जिले के हनुमना थाना क्षेत्र पिपराही चौकी अंतर्गत ग्राम जड़कुड़ से लगे जंगल की है। जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर की रात महिला घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर दुर्गा पंडाल गई हुई थी। रात तकरीबन 10.30 बजे जब महिला वापस घर लौट रही थी तभी रास्ते में आधा दर्जन की संख्या में मिले बदमाश महिला को जबरन गांव से सटे जंगल ले गए और आरोपी बारी बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त आरोपियों ने महिला के साथ किये गए गैंगरेप की घटना का वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लिया और घटना को किसी से ना बताने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी किया।

आरोपियों से मिली धमकी से डरी सहमी महिला तीन दिनों तक चुपचाप रही लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और 4 अक्टूबर को हनुमना थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये घटना की तस्दीक की और जड़कुड़ जंगल में घटना स्थल का फारेंसिक टीम के साथ मऊगंज एसडीओपी ने निरीक्षण भी किया। पुलिस ने फिलहाल मामले में कुल 6 आरोपियों को नामजद कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है जिनके विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग है जबकि 4 बालिग है जिनमें से एक आरोपी पीड़ित महिला का नजदीकी रिश्तेदार भी है। सभी आरोपी हनुमना के जड़कुड़ के रहने वाले है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …