Breaking News

रिश्तों को खोखला करती नशे की लत : REWA में नशे के लिये पैसे नहीं देने पर भाई ने की बहन से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

नशेड़ी भाई से परेशान बहन ने थाने में की थी शिकायत, मां के साथ भी आरोपी कर चुका है मारपीट
तेज खबर 24 रीवा।
नशे की लत ने आज तक ना जाने कितनां की जान ले ली होगी बल्कि कई परिवारों को भी तबाह और बर्बाद कर दिया है लेकिन नशे के आदी हो चुके लोग आज भी नशे से दूर होने की वजाय उसी नशे की ओर जाने से बाज नहीं आ रहे है। दरअसल रीवा में नशे की ऐसी ही लत ने एक बेटे को उसकी मां और एक भाई को उसकी बहन का दुश्मन बना दिया।
मामला रीवा शहर के समान थाने का है जहां एक बहन ने अपने ही भाई के नशे की लत से परेशान होकर उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बहन का आरोप था कि नशे के लिये उसका भाई आए दिन घर में पैसों की मांग करता है और जब उसे पैसे नहीं दिए जाते तो वह मारपीट करता है।

हाल ही में भाई ने बहन से शराब पीने के लिये 500 रुपए मांगे और जब बहन नें पैसे देने से मना किया तो भाई ने बहन को मारपीट कर घायल कर दिया। बताया गया कि आरोपी भाई ने बहन को डराते धमकाते हुये कहा कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगी तो वह उसे किसी झूठे मामले में फंसा देंगा और गलत काम करने पर भी मजबूर करेगा। बहन पर जब भाई की किसी भी धमकी का असर नहीं हुआ तो उसने पास रखी लोहे की बाल्टी और ट्यूबलाइट से उस पर हमला कर दिया। पुलिस नें भाई द्वारा की गई मारपीट में घायल बहन का मेडिकल कराया है और मामले में आरोपी भाई के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।


शहर के समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि मानस नगर निवासी एक बहन ने अपने भाई मनीष मिश्रा के खिलाफ मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित बहन का आरोप था कि भाई नशे का आदी है और आए दिन नशे के लिये पैसों की मांग करता है। बताया गया कि आरोपी ने पूर्व में अपनी मां के साथ भी मारपीट की थी जिस पर पुलिस ने उसे पूर्व में भी गिरफ्तार किया था। फिलहाल आरोपी को एक बार फिर गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ पूर्व से ही कई अपराध दर्ज होने पर मारपीट सहित धारा 110 की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …