Breaking News

अपराधियों की इतनी हिम्मत : REWA में ड्यूटी पर तैनात ASI से मारपीट, भागते हुये घर में छिपकर ASI ने बचाई जान…

चोरी के प्रकरण की जांच करने गए थे एएसआई, आरोपियों ने की मारपीट तो भागकर बचाई जान…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में अपराधियों पर पुलिस का कितना खौफ है इसका अंदाजा मऊगंज में हुई घटना से लगाया जा सकता है। यहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई जब चोरी के प्रकरण की जांच करने गए तो कुछ लोगों ने ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उन्हें दौड़ा भी लिया। घटना के दौरान एएसआई भागते हुये एक घर में छिपकर अपनी जान बचाई है।
जिले में हुई इस घटना के बाद अब सवाल यह उठता है कि आखिर अपराधियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई। क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा या फिर अब जिले में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है? बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। मामले में एएसआई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

दरअसल मामला मऊगंज के वार्ड क्रमांक 7 स्थित इंदिरा नगर मोहल्ले का है। बताया गया कि नगर भ्रमण के दौरान मऊगंज थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नरेश प्रताप सिंह के ऊपर दो आरोपियों ने मिलकर हमला कर दिया। घटना के दौरान एएसआई जान बचाने एक घर में जा छिपे जिस दौरान आरोपी काफी देर तक दरवाजा पीटते रहे लेकिन पुलिस के पहुंचते ही वह मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक का मेडिकल कराया है और अमन सिंह उर्फ दीपू सिंह सहित शंकर सिंह उर्फ मुन्ना को नामजद कर तलाश शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मऊगंज थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नरेश प्रताप सिंह वार्ड क्रमांक 7 इंदिरा नगर में किराए के कमरे मे रहते हैं। बताया गया कि उसी मोहल्ले में आरोपी शंकर सिंह और अमन सिंह का भी घर है। मोहल्ले में एक दिन पूर्व ही अज्ञात चोरों ने सूने आवास में धावा बोलते हुये चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत मऊगंज थाने में दर्ज थी। उक्त चोरी के मामले में जब एएसआई जांच करने पहुंचे तो आरोपियों से किसी बात पर बहस हो गई जिस दौरान आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …