Breaking News

REWA, 3 मासूम बच्चों के साथ मां ने निगल जहर : पति से झगड़े के बाद पत्नी ने पहले 3 बच्चों को खाने में दिया जहर फिर खुद निगल गई जहर

मां सहित बच्चों को सीधी से रीवा किया गया रेफर, जिंदगी और मौत से जूझ रहे तीनों मासूम बच्चे
तेज खबर 24 रीवा/सीधी।
सीधी जिले में पारिवारिक कलह के चलते एक पत्नी ने पति से हुये झगड़े के बाद पहले तो अपने 3 मासूम बच्चों को जहर दे दिया और फिर खुद भी जहर का सेवन कर लिया। मां सहित बच्चों की हालत बिगड़ने पर सीधी जिला अस्पताल मं भर्ती कराया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुये रीवा रेफर किया गया है। हांलाकि जहर का सेवन करने के बाद मिले उपचार से मां की हालत में तो काफी सुधार है लेकिन तीनों मासूम बच्चे अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है।
मामला सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र का है जहां पति से हुये विवाद के बाद पत्नी ने तीन मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी सुसाइड करने के इरादे से जहर का सेवन कर लिया। जानकारी के मुताबिक बहरी इलाके में रहने वाले जयसवाल परिवार की बहू का पति से विवाद हो गया। पति पत्नी के बीच हुई नोंक झोंक के बाद पत्नी ने अपने साथ साथ तीन बच्चों की जान लेने की कोशिश में पहले तो खाने में कीटनाशक जहर मिलाकर बच्चों को खिलाया जिसके बाद खुद भी कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया। घर में एक साथ बच्चों सहित मां की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिये सीधी जिला अस्पताल ले गए जहां सभी की हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने रीवा रेफर कर दिया है। हांलाकि संजय गांधी अस्पताल में मिले उपचार के बाद मां की हालत तो अब सामान्य बताई गई है लेकिन तीनों बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

पति के अवैध संबंधों के चलते पत्नी नें बच्चों के साथ की सुसाइड की कोशिश
तीन मासूम बच्चों के साथ खुद भी सुसाइड की कोशिश करने वाली महिला ने बताया कि पति का अपनी परिवार में ही एक महिला के साथ अवैध संबंध है। पति के अवैध संबंधो के चलते आए दिन दोनों के बीच विवाद होता है। घटना दिनांक को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और बात सुसाइड की कोशिश तक पहुंच गई। फिलहाल मां सहित बच्चों का उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।

बच्चों की हालत देख मां को हुआ पछतावा
बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर का सेवन करने वाली मां को अब अपने किये पर पछतावा हो रहा है। अस्पताल में उपचार के बाद ठीक हुई मां ने जब बच्चों की हालत को देखा तो उसे अपने जीवित होने पर पछतावा होने लगा। अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा है ऐसे में मां अपने बच्चों की हालत देखकर रोते रोते थक सी गई है और अब उसकी आंखे पथराने लगी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …