Breaking News

रीवा रैगिंग कांण्ड में 5 मेडिकल स्टूडेंट पर कार्यवाही : जांच में सही पाई गई शिकायत, दोषी मिले 5 छात्र हॉस्टल से किये गए बेदखल

जूनियर स्टूडेंट ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन दिल्ली में ऑनलाइन की थी शिकायत, रैंगिग के नाम पर करते थे प्रातड़ित
तेज खबर 24 रीवा।
श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा के रैंगिगकांड मामले में 5 सीनियर छात्रों पर कार्यवाही की गाज गिरी है। सीनियर छात्रों पर कार्यवाही का निर्णय जूनियर छात्र द्वारा की गई शिकायत की जांच के बाद कॉलेज प्रबंधन ने लिया है। जूनियर छात्र के आरोप जांच में सही पाए जाने के बाद प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए गए 5 सीनियर छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश दे दिया है।


दरअसल मेडिकल कॉलेज रीवा में अध्यनरत एमबीबीएस के स्टूडेंट ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन दिल्ली में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके साथ कॉलेज में कुछ सीनियर छात्रों के द्वारा रैंगंग के बहाने प्रताड़ित किया जाता है। सीनियर छात्रों से परेशान जूनियर छात्र की शिकायत का मामला प्रकाश आते ही दिल्ली से लेकर भोपाल तक हडकंप मच गया था।

मामले में दिल्ली की एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से मेडिकल कॉलेज के डीन को जांच के निर्देश मिले जिस पर डीन ने जांच टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जिसमें पाया गया कि हॉस्टल में सीनियर छात्रों के द्वारा रैगिंग की गई थी। जबकि हॉस्टल के बाहर या कॉलेज परिसर में रैगिंग का कोई प्रमाण नहीं मिला। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने 5 सीनियर छात्रों को बतौर सजा हॉस्टल खाली कराने के आदेश दे दिए है। बताया गया कि यह आदेश तीन महीने के लिये जारी किया गया है जिसके बाद छात्रों के आचरण रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि उन्हें हॉस्टल में रहने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।


मेडिकल कालेज प्रबंधन के मुताबिक जिन सीनियर छात्रों पर रैंगिग के आरोप में कार्यवाही की गई है उनमें एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र सहित वर्ष 2020 बैच के छात्र शामिल है। इस कार्यवाही के बाद कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्रों को सूचित कर चेताया है कि रैगिंग की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ इससे भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …