पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार की रात हुए भीतर बसा हादसे मैं 15 यात्रियों की मौत के बाद अब तक सिर्फ 4 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है जबकि 36 यात्रियों के नाम सामने आए हैं रीवा से सुहागी पहाड़ में रात तकरीबन 11:00 बजे हुए इस हादसे के बाद से स्थानीय जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं और मृतकों के शवों को प्रयागराज भेजने सहित गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराया जा रहा है रीवा जिला प्रशासन की ओर से हादसे का शिकार हुए लोगों के संबंध में जानकारी जुटाने और उनकी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं जिला प्रशासन की ओर से 831970 6674 और 70491 22399 मोबाइल नंबर हेल्पलाइन के लिए जारी किया गया है इंदौर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व अभिभावक राजेंद्र शुक्ल भी घायलों का हाल जानने के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत करने के उपरांत अस्पताल के चिकित्सकों को घायलों हर संभव मदद हुआ संक्षिप्त उपचार कराने का निर्देश दिया है।
मृतकों में इनकी हुई पहचान
बस हादसे में मृत हुए जिन शवों की पहचान की गई है उनमें राजू अंसारी पिता मोहम्मद शफी अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी उतसैला जिला बलरामपुर उत्तर प्रदे, बस चालक मोहम्मद करीम उर्फ कल्लू पिता मोहम्मद वसीम उम्र 40 वर्ष निवासी गांधीनगर जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश, करण अली उर्फ मिलाप अली निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश, सुनील कुमार पुत्र सतीश कुमार महाराजगंज उत्तर प्रदेश शामिल है। बता दें कि हादसे में कुल 15 लोगों की मौत हुई है जिनमें से अब तक सिर्फ 4 लोगों की ही पहचान की जा चुकी है जबकि अन्य की पहचान नहीं हो सकी है जिसके लिए मृतकों के अंगूठे को स्कैन कर आधार कार्ड के माध्यम से उनकी पहचान करने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल शवों को प्रयागराज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है जिन्हें एंबुलेंस की मदद से प्रयागराज ले जाया जा रहा है।
हादसे में यह हुए घायल…
बस हादसे में 40 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है जिनमें अब तक सिर्फ 36 लोगों के नाम सामने आए हैं और जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें माधुरी उम्र 30 वर्ष निवासी बाघौडीकोली महाराजगंज यूपी, शुक्ला प्रसाद 40 वर्ष निवासी बाघौडीकोली महाराजगंज यूपी, रघुवीर पिता रामनरेश उम्र 25 वर्ष निवासी पापई गोरखपुर यूपी, विक्रम पिता राधेश्याम 19 वर्ष निवासी हैदराबाद, सोनल कुमारी उम्र 29 वर्ष निवासी सुल्तानपुर, सृष्टि थापर पति प्रकाश थापर उम्र 44 वर्ष, साबिर पिता शाहिद अख्तर उम्र 25 वर्ष निवासी सुल्तानपुर यूपी, मनीष पिता राम जी उम्र 22 वर्ष निवासी महाराजगंज यूपी, सूरज पिता सालिकराम उम्र 20 वर्ष निवासी सैयापुर बलरामपुर, नितेश पिता भगवान उम्र 30 वर्ष निवासी बनकटिया यूपी, रामसूरत पिता ननकू निषाद उम्र 45 वर्ष निवासी बस्ती करतान, भगवानदीन उम्र 42 वर्ष निवासी बलरामपुर, राकेश कुमार पिता बालकराम उम्र 26 वर्ष निवासी बलरामपुर यूपी, सुभाष चौधरी पिता श्रीपति उम्र 38 वर्ष निवासी हैदराबाद, शिवप्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी हैदराबाद, सम्वत पिता हरिंदर उम्र 23 वर्ष निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, दिनेश जाटव पिता राजेंद्र यादव उम्र 16 वर्ष निवासी बलरामपुर यूपी, ऋषिकेश पिता वीर बहादुर उम्र 32 वर्ष निवासी सिमराजात महाराष्ट्र, नरेश पिता कालम उम्र 31 वर्ष निवासी नेपाल, रमेश गुप्ता पिता भगवान दास गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी बलरामपुर यूपी, हंसराज पिता रामजीत उम्र 24 वर्ष निवासी महाराजगंज यूपी, जितेंद्र कुमार पिता लाल जी उम्र 35 वर्ष निवासी बस्ती यूपी, शेखर पिता राम भरोसे उम्र 16 वर्ष निवासी महाराजगंज यूपी, दीपक गुप्ता पिता अवध गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी गोरखपुर यूपी, अटल भारती पिता शिव प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी महाराजगंज, ओमप्रकाश पिता रामेश्वर उम्र 62 वर्ष निवासी बस्ती यूपी, धारो पिता यूनूष उम्र 39 वर्ष निवासी बलरामपुर यूपी, शिववरन पिता सुरेश उम्र 24 वर्ष निवासी बलरामपुर यूपी, लल्लू राम पिता रामपवन उम्र 29 वर्ष निवासी बलरामपुर यूपी, विजय बहादुर पिता राम कैलाश 35 वर्ष निवासी बलरामपुर यूपी, सतीश चंद्र पिता रामबाबू उम्र 30 वर्ष निवासी राजी जियाबाजार यूपी, रितिक कुमार पिता सतीश चंद्र उम्र 7 वर्ष निवासी राजी जियाबाजार यूपी, अखिलेश पिता भगन उम्र 18 वर्ष निवासी बस्ती यूपी, रियांशु कुमार पिता सतीश चंद्र उम्र 4 वर्ष निवासी राजी जियाबाजार यूपी, शिवांगी पिता सतीश चंद्र निवासी राजी जियाबाजार यूपी, अमरनाथ पिता रामबदन उम्र 25 वर्ष निवासी बस्ती यूपी शामिल है।