Breaking News

धनतेरस पर PM MODI का उपहार : MP के 4.51 लाख व REWA जिले के 36 हजार 140 ग्रामीणों को कराया गया गृह प्रवेश

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र व पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल हुये शामिल
तेज खबर 24 रीवा।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनतेरस एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में प्रदेश के 4 लाख 51 हजार ग्रामीणों को वर्चुअली गृह प्रवेश कराया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सतना, रीवा एवं बालाघाट जिले में एक.एक लाख आवासों का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत भटलो में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र एवं पूर्व मंत्री तथा रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने जिले के 36 हजार 140 ग्रामीणों को उनके नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश कराया।


इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि गरीबों के सर में छत देने का काम प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। गरीबों के कच्चे आवासों की जगह पक्के आवास स्वीकृत कर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्योंथर में अत्यंत गरीबी में रह रहे मुसहर जनजाति के ग्रामीणों को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। गरीब से गरीब व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल रहा है। रीवा जिले में वर्तमान वर्ष में 1.50 लाख से ऊपर आवास स्वीकृत किए गए हैं। अब तक 1.12 लाख आवास निर्मित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक कोई भी गरीब आवास विहीन नहीं रहेगा।


पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर गरीब को छत देने की योजना प्रधानमंत्री जी लेकर आए हैं। योजना के अंतर्गत अपना घर होने का सभी गरीबों का सपना साकार हो रहा है। इस योजना के पहले कच्चे मकान में बारिश के मौसम में छत टपकने से परिवार अपने बच्चों को लेकर एक कोने में पड़े रहते थे, लेकिन अब ऐसी मजबूरी समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों के कच्चे आवास हैं उन्हें पक्के आवास दिए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर तीन करोड़ रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण, गौशाला का निर्माण तथा हाई स्कूल का उन्नयन कर हायर सेकण्डरी स्कूल प्रारंभ कराने की सहमति दी।

कार्यक्रम के दौरान दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि गृह प्रवेशम कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 4.50 लाख आवासों में गरीबों को प्रवेश कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में एक अप्रैल से अब तक 37 हजार से अधिक आवास निर्मित किए जा चुके हैं। प्रत्येक माह 5000 आवास बनकर तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवास प्लस योजना के अन्तर्गत जिले को 15243 आवास स्वीकृत हुए हैं और 2773 आवास पूर्ण किए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, जनपद सदस्य विकास चतुर्वेदी, सरपंच कौशल सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय, उप सरपंच रामबहोर साकेत सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …