सतना से रीवा आ रही नशे की खेप को चोरहटा व गोविंगदगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 900 शीशी कफ सीरप बरामद
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। दो अलग अलग कार्यवाहियों में आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार कर 1000 शीशी नशीली कफ सीरप बरामद की गई। यह कार्यवाही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर शहर की चोरहटा और गोविंगदगढ़ थाना पुलिस ने की है। दोनों ही थानों की पुलिस ने मिलकर सतना से रीवा आ रही नशे की खेप को पकड़ा है जबकि दूसरी कार्यवाही गढ़ थाना पुलिस ने की है। उक्त दोनों ही मामलों में पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
एसपी नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुये बताया कि रात तकरीबन 2 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सतना के रास्ते रीवा शहर में नशे की खेप एक आटो में छिपाकर लाई जा रही है। एसपी ने चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय व गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया जिसके बाद उक्त दोनों ही थाना प्रभारियों ने अपनी अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुये नशे की खेप से लोड आटो को पकड़ा है। तलाशी के दौरान पुलिस को आटो में लोड तकरीबन 900 शीशी नशीली कफ सीरप मिली है और मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
नशे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों को जब चोरहटा थाना लाकर पूंछताछ की गई तो तस्करों ने बताया कि उनके द्वारा यह खेप सतना जिले के रामपुर बघेलान निवासी प्रिंस सिंह नामक व्यक्ति से खरीदकर लाई गई है जिसे शहर के अन्य तस्करों तक पहुंचानी थी।
पुलिस ने फिलहाल मामले में रवी दाहिया पिता सुखलाल दाहिया 28 वर्ष निवासी सांव चोरहटा, दिनेश सिंह पिता समरजीत सिंह 18 वर्ष निवासी खड्डा हाल ढेकहा थाना सिविल लाइन रीवा, आशीष सोंधिया उर्फ सोनू पिता सुरेश सोंधिया निवासी 35 निवासी मैदानी चोरहटा सहित गौरव सिंह पटेल पिता सुरेन्द्रमणि पटेल 19 निवासी मैदानी चोरहटा को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने सतना के मुख्य तस्कर प्रिंस सिंह को भी आरोपी बनाया है जो फिलहाल अभी फरार बताया गया है जिसकी तलाश की जा रही है। इधर पूंछताछ के दौरान पकडे़ गए तस्करों ने कई अन्य नामों का भी खुलाशा किया है जो नशे के इस कारोबार में शामिल है।
एसपी नवनीत भसीन के मुताबिक दूसरी कार्यवाही जिले के गढ़ थाने में भी की गई है। बताया गया कि गढ़ पुलिस ने दो अलग अलग ठिकानों से तकरीबन 100 शीशी नशीली कफ सीरप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी की मांने तो यह कार्यवाही आमजनता के सहयोग और सूचनाओं की वजह से ही संभव है।