Breaking News

REWA में पटाखों की चिंगारी ने मचाई तबाही : व्यापारी संघ अध्यक्ष की ब्रेकरी में भड़की आग, फल की दुकान भी जलकर खाक…

शहर के अलग अलग इलाको में देर रात हुई आग लगने की घटनाएं, दमकल की मदद से बुझाई गई आग…
तेज खबर 24 रीवा।
दीपावली की रात रीवा में पटाखों की चिंगारी ने जमकर तबाही मचाई। शहर के दो अलग-अलग इलाकों में हुई आग लगने की घटनाओं में एक ओर जहां व्यापारी संघ के अध्यक्ष की ब्रेकरी जलकर खाक हो गई तो वही नेहरू नगर के समीप स्थित फल की दुकान भी आग में जलकर राख हो गई। यह दोनों ही घटनाएं दीपावली की देर रात हुई जहां आग लगने की वजह पटाखों की चिंगारी बताई जा रही है।

रात 1 बजे ब्रेकरी से निकलने लगी आग की लपटें
दीपावली की रात में आग लगने की पहली घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर मोहल्ले में हुई जहां संचालित ब्रेकरी में रात तकरीबन 1 बजे आग की लपटों को निकलता देख मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। दो माले के भवन में संचालित इस ब्रेकरी के ऊपरी हिस्से में आग लगने से वहां रखी मशीनरी सहित अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि यह आग अगर भवन के नीचे वाले हिस्से तक पहुंचती तो शायद इससे भी बड़ा नुकसान हो सकता था। जानकारी के मुताबिक यह ब्रेकरी रीवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली की बताई गई है। व्यापारी नरेश काली नें बताया कि ब्रेकरी में आग लगने से उन्हें 7 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगी है स्पष्ट नहीं हो सका है प्रथम दृष्टया पटाखों की चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है।

फल सहित दुकान जल कर खाक शहर में आग लगने की दूसरी घटना समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर मोड़ में संचालित फल दुकान की है। रात तकरीबन 12 बजे दुकान के पीछे स्थित मैदान में लोग पटाखे जला रहे थे इसी बीच फल की दुकान में अचानक से आग भड़क उठी और देखते ही देखते दुकान सहित दुकान के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान रात्रि गश्त कर रही पुलिस की मदद से मौके पर फायर ब्रिगेड बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया है। इसके अलावा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित बिल्डिंग सहित एक आन्य दुकान में भी आग लगने की घटना हुई जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। यह सभी घटनाएं पटाखों से निकली चिंगारी से होना बताई जा रही हैं।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …